होम क्वरंटाइन में हैं 3347 एवं 20 हजार को मिली चिकित्सीय सहायता

जागरण संवाददाता,छपरा : लॉकडाउन अवधि में अभी तक जिले के 20 हजार 300 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान 14 हजार 791 लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 11 हजार 444 लोगों ने 14 दिन क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है। इसके अलावा वर्तमान में 3,347 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। वहीं विभिन्न प्रखंडों से आइसोलेशन में रखे गए 254 व्यक्तियों में 191 ने आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है। इन सभी 191 लोगों को आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि गंभीर लक्षण वाले 16 को पीएमसीएच रेफर किया गया है। इस समय 46 लोग आइसोलेशन सेंटर में हैं।

डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए गठित सभी कोषांग कार्य कर रहे हैं। जिसके माध्यम से सभी एहतियात की कार्रवाई और सहायता कार्य चलाए जा रहे हैं। इस दौरान जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 06152-245023 पर 4029 कॉल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 456 कॉल, स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1311 कॉल तथा विभिन्न प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केंद्रों पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में 14,005 कॉल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी कॉल पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए सभी को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार