डीएम ने मांझी के सीओ का वेतन रोका, किया जवाब-तलब

जासं, छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मांझी के अंचल पदाधिकारी दिलीप कुमार से स्पष्टीकरण का आदेश दिया है। उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है। सीओ पर क्वारंटाइन सेंटर में भोजन, शौचालय, पेयजल आपूर्ति समेत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने का आरोप है।

बताया गया कि निरीक्षण के दौरान वहां डीएम को अनियमितताएं मिली थीं। डीएम ने प्रखंड के अन्य क्वारंटाइन सेंटरों पर सुविधाओं के बारे में अंचल पदाधिकारी से पूछा तो, उन्होंने बताया कि वहां व्यवस्था की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीओ के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम ने आदेश में कहा है कि अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा ने डीएम से शिकायत की है कि आपदा राहत के कार्यों में अंचल पदाधिकारी रुचि नहीं लेते और अमर्यादित व्यवहार करते हैं। जिलाधिकारी ने अंचल पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश दिया है। साथ ही अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। डीएम ने बताया कि 27 अप्रैल को ही अंचल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। क्वारंटाइन सेंटर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राशि भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। डीएम ने बताया कि बस तथा ट्रेन से दूसरे राज्यों से छात्रों और मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मांझी अंचल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। बावजूद इसके इतनी लापरवाही अंचल पदाधिकारी की अकर्मण्यता तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता का परिचायक है।
होम क्वरंटाइन में हैं 3347 एवं 20 हजार को मिली चिकित्सीय सहायता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार