सरकारी कार्यों में हो प्रवासी मजदूरों की अधिक भागीदारी : डीएम

फोटो-07,08

जहानाबाद : नोवल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण जल-जीवन-हरियाली तथा सात निश्चय के कार्यों में धीमी रफ्तार को गति देने के लिए प्रवासी मजदूरों का इन कार्यों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम प्लेक्स में मंगलवार को कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से दोनों सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत सोख्ता निर्माण, वाटर हारवेस्टिग सिस्टम, नये तालाब, आहर, पोखर इत्यादि का निर्माण एवं जीर्णोद्धार के साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि
प्रशासन आंख मूंदे बैठा, सब्जी मंडी में भीड़ यह भी पढ़ें
कार्य कराए जा रहे हैं। वन विभाग को आठ लाख नर्सरी लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मनरेगा के तहत एक बड़े पार्क का निर्माण कराया जाए, जिसमें बड़े पोखर एवं उसके सौंदर्यीकरण के साथ ही फलदार वृक्ष लगाने का प्रस्ताव तैयार करें। नगर परिषद को 46 तथा नगर पंचायत मखदुमपुर को तीन कुओं का जीओ टैगिग कराने का निर्देश दिया गया है। पीएचईडी द्वारा 11 हजार 239 चापाकल पर सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है।मनरेगा द्वारा पांच हजार सोख्ता का
लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 140 चेकडैम का निर्माण कराने का प्रस्ताव तीन वर्ष तक के लिए निर्धारित किया गया है। मिट्टी संरक्षण विभाग द्वारा 22 चेकडैम को पूर्ण किया गया है। 185 रेन वाटर हारवेस्टिग सिस्टम लिया गया है, जिसमें 36 में कार्य प्रारंभ हो गया है तथा पांच पूर्ण कर लिए गए है।
वन विभाग द्वारा जिले में पांच नर्सरी लगाने का लक्ष्य है। यह नर्सरी बराबर पहाड़ के समीप, काको, जहानाबाद, रतनी फरीदपुर एवं घोषी में है। सौर ऊर्जा के तहत 15 घरों में प्लांट लगा दिए गए हैं। 32 घरों में प्लांट लगाने के लिए मेटेरियल आने वाला है। कुल 427 भवन में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का लक्ष्य है। सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के नल-जल योजना के 32 योजनाओं में 15 जून तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए नल-जल योजना के कार्य में तेजी लाने के साथ ही बालू की उपलब्धता के लिए खनन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बालू की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
डीएम साहब जन सुविधाओं पर रखिएगा ध्यान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार