वज्रपात से तीन की मौत

जहानाबाद: जहानाबाद और अरवल जिले में मंगलवार की सुबह वज्रपात ने तीन लोगों की जान ले ली। तेज हवा के साथ बारिश ने फल-सब्जी और खलिहान में रखे रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने वज्रपात से मरे लोगों का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार मखदुमपुर प्रखंड के नेवारी गांव में वज्रपात हो जाने के कारण अनुज कुमार 30 वर्ष की मौत हो गई जबकि उसके साथ आ रहा चचेरा भाई चिटू कुमार भी झूलसकर जख्मी हो गया। चिटू का इलाज शकुराबाद के निजी क्लिनिक में कराया गया। जानकारी के अनुसार वे दोनो घर से दालान की ओर जा रहे थे। अनुज मोबाईल फोन से बात करते जा रहा था इसी बीच वज्रपात हुई जिसके कारण अनुज की मौत हो गई। इधर घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव के बधार में दामोदर प्रसाद 36 वर्ष की मौत भी ठनका गिर जाने के कारण हो गई। वह जानवर चराने के लिए गया था। इसी बीच बारिश आ गई। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे चला गया। पास के ताड़ के पेड़ पर वज्रपात हुआ जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इधर अरवल थाना क्षेत्र के खोखड़ी गांव में रामाधार शर्मा 55 वर्ष की मौत भी वज्रपात के कारण हो गई। वे भी गांव के बधार में जानवर चराने गए थे। बारिश आ जाने के कारण वे वहां से भागने लगे। अचानक वज्रपात हुई जिसके कारण उनकी भी मौत हो गई।
प्रशासन आंख मूंदे बैठा, सब्जी मंडी में भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार