लॉकडाउन के दौरान जिले में हुई 47 लोगों की मौत

सिवान । कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान जिले में 25 मार्च से अबतक विभिन्न कारणों से सरकारी आंकड़ों के तहत 47 लोगों की मौत हुई है। इससे यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि लॉकडाउन के दौरान जिले में सामान्य मौत की दर में काफी कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सदर अस्पताल में अब तक 47 पोस्टमार्टम हुए हैं। जबकि लॉकडाउन के पूर्व जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग काल के गाल में समा रहे थे। सड़क दुर्घटनाओं व अन्य कारणों से प्रतिदिन कम से कम दो से तीन लोगों की मौत हो जाती थी। सदर अस्पताल से प्राप्त आंकड़े पर गौर करें तो जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन एक से दौ लोगों की मौत का अनुपात रहा है। बता दें कि जिले में कोरोन संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है, लेकिन अब तक किसी की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत नहीं हुई है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 21 हजार से अधिक का जुर्माना यह भी पढ़ें
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
लॉकडाउन के दौरान मृत्यु दर में कमी आई है। जिले में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या हमेशा अधिक रहती थी, लेकिन सड़कों पर वाहन न चलने से गिरावट आई है। वहीं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।
यदुवंश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार