पॉजिटिव मरीज के परिवार के सात सदस्यों का लिया गया सैंपल

पूर्णिया। कोविड 19 से संबंधित जिले में दूसरा पॉजिटिव मामला जलालगढ़ से सामने आया है। तीन किमी के पूरे इलाके को कंटेंनमेंट जोन बनाकर एक-एक घर की स्क्रीनिग की जा रही है। दरअसल जलालगढ़ से भटगामा से मिला 25 वर्षीय युवक कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के मथुरा से आया था। मेडिकल टीम ने घर-घर सर्वे के दौरान ही इसमें कोरोना के लक्षण मिलने पर चिह्नित कर क्वारंटाइन किया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। इस दौरान घर के सभी सदस्यों को भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। अब परिवार के सभी 7 सदस्यों का सदर अस्पताल में कोविड 19 टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन बुधवार को किया गया है। इसके साथ ही पहले से ही पॉजिटिव एक मरीज जो दिल्ली से लौटा था उसका भी तीसरा टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पहले संक्रमित मरीज का दूसरा टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया था। अबतक पहले मरीज में कोरोना के कोई लक्षण नहीं सामने आया हैं। वह होटल में ही क्ववारंटाइन है। उसके परिवार के अन्य सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। अबतक जिले में 290 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया। इसमें 2 पॉजिटिव है। नेगेटिव 277 और 11 संदिग्धों का रिपोर्ट का इंतजार है।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आयोजित होगा सेशन साइट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार