हड़ताल अवधि में 76 शिक्षकों की मौत पर शोकसभा आयोजित

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर विगत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल 76 शिक्षकों की मौत वेतन के अभाव में विभिन्न कारणों से हो गई। शिक्षकों के राज्य संघ के हड़ताल से वापसी की घोषणा के बाद बुधवार को संकुल संसाधन केंद्र माणिकपुर में मध्य विद्यालय कोनीपार के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदेश पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवंगत 76 शिक्षकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर शिक्षक समूह ने आपदा कोष के गठन का प्रस्ताव पारित किया। जिसमें शिक्षकों द्वारा मासिक रकम जमाकर राशि का उपयोग शिक्षक-शिक्षिका की आपातकालीन स्थिति में सहयोग किया जाएगा। मौके पर मध्य विद्यालय वंशीपुर से अरविद कुमार, पीएस पूर्वी बाकरचक से राज लक्ष्मी, प्राथमिक विद्यालय रेपुरा मुसहरी से श्याम देव मुर्मू, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर से इंदु कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवाना से अवध कुमार, श्याम किशोर गुप्ता, अनुपम राज, सुभाषचंद भारती आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।

सदर अस्पताल के छह चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार