रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

आरा। राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों व संवेदनहीनता के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीरो प्रखंड के हसनबाजार सहित कई अन्य स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। रालोसपा के प्रदेश महासचिव संजय मेहता ने कहा कि बिहार सरकार की निरंकुशता व लापरवाही के कारण दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में गए बिहारी मजदूरों को भारी जलालत झेलनी पड़ रही है। गुजरात में बिहार के मजदूरों की निर्मम पिटाई इसका एक ज्वलंत प्रमाण है। बिहार वासियों के हित में सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मनीष कुशवाहा, अशोक पांडेय, गुड्डू वर्मा, छोटन कुमार आदि शामिल हुए। रालोसपा के 5 सूत्री मांगों में राज्य से बाहर फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों को जल्दी वापस लाने हेतु ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, गुजरात सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार को अविलंब रोकने, बिहार में आने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधा की समुचित व्यवस्था करने, जिन परिवारों के खातों में अभी तक सहायता राशि नहीं डाली गई है उनके खातों में अति शीघ्र दो हजार रुपये डालने, जिनको पूर्व में एक हजार दिया गया है उनके खातों में पुन: एक हजार रुपये डालने, प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की अविलंब भरपाई करने की मांग शामिल है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार