नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आयोजित होगा सेशन साइट

पूर्णिया। लंबे समय से लॉकडाउन में रहने के कारण कई स्वास्थ्य कार्यक्रम अवरूद्ध हुआ है। कोविड 19 से जंग जारी है लेकिन अब स्वास्थ्य महकमा ने कई ऐसे कार्यक्रम को वापस पटरी पर लाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। अब सभी उप स्वास्थ्य केंद्र समेत सुदूर के पंचायतों में भी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। दरअसल कई गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके बाधित होने से कई गंभीर स्वास्थ्य की समस्या आने वाले वक्त में पैदा हो सकती है। इस हालत से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण का कार्य सुदूर के इलाके में भी सेशन साइट का आयोजन कर किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके वर्मा का कहना है कि सभी सेशन साइट पर सुरक्षा का पर्याप्त ख्याल रखा जाएगा। समूह के बीच टीकाकरण पूर्व ही कोविड -19 के लक्षणों की पड़ताल कर ली जाएगी। सेशन साइट पर ऐसे लोगों को नहीं लाया जाएगा। इसके स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र सूचना दी जाएगी और वहां लाभार्थी चेकअप और कोविड-19 की जांच किया जाएगा। सभी सेशन साइट पर सुरक्षा सामग्री उपलब्ध होगी। कोल्ड चेन हैंडलर हाथ को सैनेटाइज करेंगे। ग्लब और मॉस्क अवश्य पहनेंगे। इसके साथी साइट पर शारीरिक दूरी का पालन करवाया जाएगा। कोविड 19 के लक्षण वाले संदिग्ध को सेशन साइट पर नहीं बुलाया जाएगा। इस तरह के सेशन साइट का आयोजन कंटेंनमेंट जोन में नहीं आयोजित किया जाता है। कोल्ड चेन स्थल पर समुचित मॉस्, ग्लब्स की व्यवस्था की जाएगी। कर्मी मॉस्क और ग्लब्स का इस्तेमाल करेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार