आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को मिलेगा पर्याप्त खाना व दवा

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इनकी शिकायत को गंभीरता के साथ अस्पताल प्रशासन ने लिया है। अब इन्हें पर्याप्त भोजन के साथ बी कांप्लेक्स दी जाएगी। विटामिन सी युक्त फल भी दिए जाएंगे। कॉलेज प्रशासन की ओर से इसके लिए खास निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. विनोद प्रसाद ने बताया कि बताया कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए संक्रमित एवं संदिग्ध का इम्युनिटी पावर काफी महत्वपूर्ण है। इस वायरस को मजबूत इम्युनिटी पावर से बड़ी आसानी से हराया जा सकता है। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त फल, बी कांप्लेक्स एवं संतुलित आहार अनिवार्य है। नतीजतन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन,फल एवं बी कंपलेक्स देने का निर्देश दिया गया।

गुजरात व केरल से आज जिले में पहुंचेंगे 2400 प्रवासी यह भी पढ़ें
------------------------
आइसोलेशन वार्ड में दस मरीज भर्ती
यद्यपि जिले में तीन आइसोलेशन वार्ड है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज एवं बगहा। नरकटियागंज एवं बगहा के आइसोलेशन वार्ड में फिलवक्त एक भी मरीज नहीं हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दस मरीज भर्ती हैं। जबकि तीन संक्रमितों को पटना रेफर किया जा चुका है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार