जिले में तैयारियों की स्थिति से रूबरू हुए मुख्य सचिव



रोहतास। कोरोना महामारी से बचाव को ले जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों से विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जानकारी ली। इस दौरान प्रधान सचिवों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस वैश्विक महामारी से बचाव में हर स्तर पर काम करें, जिससे कि आमलोगों तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सके। कहा कि सरकार द्वारा घोषित सुविधाओं में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव दीपक कुमार के अलावा गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के संजय कुमार, आपदा विभाग के प्रत्यय अमृत समेत अन्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मौजूद थे। मुख्य सचिव ने कहा कि बाहर से जिले में आ रहे श्रमिकों व छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीएम पंकज दीक्षित ने जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन व स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था की गई है। कंटेनमेंट जोन में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर एहतियातन सावधानी बरती जा रही है। वीसी में एडीएम लोक शिकायत अनिल कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता लालबाबू सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
मुंबई से पहुंचे 29 लोगों को किया गया क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार