वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने किया उपवास

बेगूसराय । तेघड़ा स्थित रामेश्वर भवन स्थित भाकपा कार्यालय में कार्ल मा‌र्क्स की 202 वीं जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। यह उपवास प्रवासी कामगारों एवं लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों के साथ सरकार द्वारा छलावा करने को लेकर रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, भाकपा के कार्यकारी अंचल मंत्री परमानंद सिंह एवं किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि बाहर से जिन प्रवासी कामगारों एवं छात्रों को लाया जा रहा है उनसे टिकट के नाम पर पैसा लिया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर अन्यत्र राज्यों में फंसे मजदूरों एवं छात्रों को सरकार नि:शुल्क घर भेजने का प्रबंध करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सीपीएम नेता रामचंद्र गुप्ता एवं छात्र नेता मो. हसमत उर्फ बाला जी ने कहा कि बिहार से बाहर अन्यत्र राज्यों से लौट रहे बिहारी मजदूरों के लिए सरकार अपने राज्य में ही रोजगार देने की गारंटी करें। वरना वामपंथी दल इसके लिये चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करेगी। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, इन्द्रदेव सिंह, रंजीत गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, उमेश सिंह, शिवाधार यादव, लक्ष्मण कुमार आदि उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया।

1136 लोग रखे गए क्वारंटाइन सेंटर में, आठ स्वस्थ होकर लौटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार