कोरोना संक्रमित 44 मरीजों में से 21 स्वस्थ होकर लौटे घर

रोहतास। कोरोना से जंग में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अपने लक्ष्य को भेदने में कामयाब हो रहा है। यहां इलाज करा रहे 44 मरीजों में से 21 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। दो दिनों में 21 मरीजों के स्वस्थ होने पर जहां जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं अस्पताल प्रबंधन के साथ यहां के कोरोना वॉरियर्स ने यह साबित कर दिया कि वे इस महामारी को हराने में सक्षम हैं। एनएमसीएच की चिकित्सकीय टीम की उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने आभार व्यक्त किया है। साथ ही इसी मनोयोग से सेवा देकर बाकी संक्रमित मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के प्रति संकल्प व्यक्त किया है।

मुंबई से पहुंचे 29 लोगों को किया गया क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार की रात एक साथ यहां से दस मरीजों को घर जाते समय सभी ने पुष्प वर्षा कर व ताली बजा उनका हौसला बढ़ाया गया। वहीं मंगलवार की रात भी यहां से छह मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे थे। यहां इलाज करा रहे 28 मरीजों की स्थिति भी पूरी तरह ठीक है। इनके रिपोर्ट भी निगेटिव आ रहे हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि यहां इलाज करा रहे कोरोना वायरस पॉजिटिव छह मरीजों के उपचार के बाद सरकार द्वारा निर्धारित संख्या में उनके सैंपल की जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ। जिसके बाद एक्सरे आदि करा सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी की गई। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इन मरीजों में संक्रमण अब नहीं रहने के कारण घर भेज दिया गया। संस्थान के सचिव गोविद नारायण सिंह ने कहा कि यहां के कर्मियों का लगन और समर्पण के कारण यह सफलता मिली है। उन्होंने इस चुनौती में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सभी कर्मियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । कॉलेज के चेयरमैन सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि यहां के चिकित्सक व कर्मी इस महामारी को रोकने के लिए जिस समर्पण के साथ अनवरत सेवा कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एमएल वर्मा, एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात कुमार, महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रभारी नर्सिंग अधीक्षक शशांक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं पटना एनएमसीएच में भर्ती जिले का एक मरीज भी बुधवार को ठीक होकर अपने घर चला गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार