क्वारंटाइन सेंटर का डीएम ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर संदिग्धों को क्वारंटाइन करने एवं संक्रमित मरीज को आइसोलेट करने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने चिन्हित स्थलों की तैयारी का जायजा लिया। मोतिहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने प्रवासियों के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सिविल सर्जन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिया। मोतिहारा स्थित क्वारंटाइन से अब तक 714 लोगों को संबंधित प्रखंडो के क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है।

बिजली सिंह व मुकेश हेम्ब्रम को मिली जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
इसके बाद जिलाधिकारी कोटा से आए विद्यार्थियों से मिलने पोठिया स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी पहुंचे। जहां पर विद्यार्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा था। इसके बाद जिलाधिकारी ने डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी में चिकित्सकीय परीक्षण हेतु लगाए गए काउंटरों, पेयजल की सुविधा, नाश्ता, मास्क, सैनिटाइजर, हेड कवर के वितरण इत्यादि की बारीकी से जांच की ताकि किसी भी विद्यार्थी को परेशानी नहीं हो। विद्यार्थियों के चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत सबकों घरों में होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को घोषणा पत्र भरवाया गया ताकि वे अपने घरों में होम क्वारंटाइन में रह कर सरकार द्वारा जारी मापदंडों का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस शेखर आनंद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंकर सरन, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल साहाल व अन्य अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार