रेड जोन में भी सड़क पर निकलने से लोग नहीं कर रहे परहेज



रोहतास । रोहतास जिला को रेड जोन घोषित होने के बाद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। बेपरवाह लोग शहर के एक कोने से दूसरे कोने की चक्कर लगाते दिख रहे हैं। बेरोकटोक चहलकदमी और एक दूसरे से सटकर खरीददारी से आम लोग भयभीत हो रहे हैं । लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिग को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
लोगों की मानें तो जब जिले में संक्रमितों की संख्या शून्य थी , तब प्रशासन काफी सक्रिय था। लोगों में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर भय दिख रहा था। लेकिन समय बीतने के साथ ही पुलिस प्रशासन भी ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। कुछ दिन पहले तक जिला ग्रीन जोन में था। लेकिन 52 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद अब रेड जोन में है। सिर्फ इस अनुमंडल क्षेत्र में 10 मरीज पाए गए हैं । इसके बावजूद शाम होते ही शहर में बेवजह काफी लोग घरों से निकल जाते है। सब्जी बाजार और अन्य जगहों पर शारीरिक दूरी पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एसडीएम विजयंत कहते हैं कि प्रशासन हर सम्भव इस महामारी को रोकने के लिए प्रयासरत है। लेकिन इसमें सबका सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें । बाहर से कोई आए तो प्रशासन को इसकी सूचना दें।
मुंबई से पहुंचे 29 लोगों को किया गया क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार