कोरोना की चुनौतियों का किया जाएगा सामना

मधुबनी। कोरोना संक्रमण को लेकर होने वाली मुश्किलें और उनके उपायों को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक की गई। इसमें एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, डीसीएलआर नंद किशोर चौधरी, बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ विष्णुदेव सिंह, थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन व गया सिंह, हेल्थ मैनेजर सुशील कुमार और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका आभा कुमारी शामिल हुए। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने, फिजिकल डिस्टेंसिग और मास्क का प्रयोग करने, कोरोना को लेकर आने वाली चुनौतियों और उनके उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने कारोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार-प्रसार करने की जरूरत पर बल दिया। पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि माइकिग के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। साथ ही लोगों से हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना मास्क के बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। उन्होंने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने और जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया। डीसीएलआर ने कहा कि सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। लोग हर हाल में निर्देशो का पालन करें। उन्होंने बिना मास्क के खरीद बिक्री करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बाहर से आए और होम क्वारंटाइन में रह रहे छात्रों के नियमित स्वास्थ्य जांच करने का भी निर्देश दिया। साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर की नियमित जांच, मजदूरों का स्वास्थ्य जांच, उसकी देखभाल और जरूरी सुविधाओं की लगातार आपूर्ति करने का निर्देश दिया।
रब को राजी करना जिदगी का मकसद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार