कैदी का बेहतर इलाज कराने के प्रति जेल प्रशासन उदासीन

संस., लखीसराय : गंभीर रूप से बीमार सदर अस्पताल में भर्ती मंडल कारा के कैदी लखीसराय थाना क्षेत्र के बलुआपर निवासी सरयुग यादव को मेडिकल बोर्ड ने एक माह पूर्व ही बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के बार-बार आग्रह के बावजूद जेल प्रशासन द्वारा अब तक उक्त कैदी को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की व्यवस्था नहीं की गई है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय कैदी सरयुग यादव के सीना में दर्द होने पर मंडल कारा प्रशासन द्वारा पांच मार्च 2020 को ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में भर्ती होने के एक सप्ताह के भीतर ही सिविल सर्जन के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड में उक्त कैदी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। इस संबंध में बार-बार लिखित एवं टेलीफोन से सूचना देने के बाद भी जेल प्रशासन द्वारा उक्त मरीज को इलाज के लिए बाहर ले जाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस संबंध में बुधवार को भी जेल प्रशासन को पत्र भेजा गया है।

वाहन चालकों से 58 हजार रुपये जुर्माना वसूली, तीन वाहन जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार