जगह-जगह की गई थी बैरिकेडिग

खगडि़या। तेलंगना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने की सूचना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष सतर्क रहे। स्टेशन के आसपास व राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक अघोषित क‌र्फ्यू सा नजारा दिखा। राजेंद्र चौक से लेकर एनएसी रोड, मील रोड, एसडीओ रोड में बैरिकेटिग की गई थी। एक दिन पहले ही यह प्रचारित कर दिया गया था कि किसी भी व्यक्ति को इस पथ में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मेडिकल कर्मी व स्टेशन कर्मी ही मौजूद रहेंगे। राजेंद्र चौक पर इंजीनियर रोशन कुमार सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। सभी थानों की पुलिस को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। अलग से राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड तक गश्त किया जा रहा था। इसके पीछे प्रशासन की सोच थी कि अन्य प्रदेश से लोग आ रहे हैं। स्थानीय लोग यदि उनके संपर्क में आ गए तो फिर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सुबह चार बजे से पुलिस चौकसी बरतने लगी। किसी हालत में अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। बखरी बस स्टैंड चेक पोस्ट व बलुआही चेक पोस्ट पर चेकिग तेज थी। बेंजामिन चौक पर भी बेरिकेटिग की गई थी। करीब तीन घंटे तक सभी मजदूरों की जांच प्रक्रिया पूरी कर रवाना किया गया। स्टेशन परिसर से लेकर राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक दवाओं का छिड़काव नगर परिषद द्वारा किया गया।

मजदूरों ने कहा, नहाने के लिए पानी नहीं लेने देते थे मकान मालिक यह भी पढ़ें
बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रातभर अधिकारी व पुलिस कर्मी स्टेशन रोड में चौकसी बरतते रहे। रेल कर्मी भी सहयोग दे रहे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार