सहायक समाहर्ता ने लिया क्वारंटाइन सेंटर का जायजा

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंडीनोवां में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का बुधवार को सहायक समाहर्ता साहिला ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में साथ रहे बीडीओ भरत कुमार सिंह को सेंटर पर शौचालय की नियमित सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि क्वारंटाइन किए गए लोगों को सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों से मिलकर व्यवस्था का हाल जाना।

-----------------
एसडीपीओ ने लिया जायजा
संसू, कौआकोल : पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बुधवार को कौआकोल पहुंचकर प्रखंड के इंटर विद्यालय कौआकोल,पंचायत सरकार भवन कोल्हुआवर एवं बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों से जानकारी ली। एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को आए श्रमिकों का विशेष ख्याल रखने का भी निर्देश दिया। मौके पर कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रूपौ थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पाण्डेयगंगौट के मुखिया विष्णुदेव प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार