मजदूरों ने कहा, नहाने के लिए पानी नहीं लेने देते थे मकान मालिक

खगड़िया। हमें लॉकडाउन के दौरान गांव लाने की व्यवस्था नहीं की जाती, तो अब जिदा बचना मुश्किल था। ऐसा दर्द तेलंगना से आए कुछ मजदूरों का था। बुधवार को तेलंगना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से खगड़िया पहुंचे कई मजदूरों के चेहरे पर उदासी की परते जमीं हुई थी। हालांकि अपना 'देस' पहुंचने की खुशी और संतोष भी दिख रहा था।

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अचानक लॉकडाउन के बाद मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया था। जहां-जहां काम करते थे, वहां से भी पैसे नहीं मिल पा रहे थे। पास में जो पैसे थे उससे किसी तरह लॉकडाउन के 40 दिन गुजारे। न राशन मिलने की व्यवस्था थी और न पास में उतने रुपये थे। किराए के मकान में रहकर किसी तरह समय काट रहे थे। मजदूरों का कहना था कि मकान मालिक भी उन्हें मकान छोड़ने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे। हालत ऐसी थी कि एक कमरे में आठ से 10 लोग समय काट रहे थे। भागलपुर, गोपालगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, नालंदा, नवादा, कटिहार, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा आदि जिलों के मजदूरों की हालत एक जैसी बनी हुई थी। इन मजदूरों में कई का कहना था कि वे लोग कई दिनों से स्नान भी नहीं कर पाए थे। मकान के नल से नहाने पर मकान मालिक डांटने लगते थे। कहते थे बिजली बिल अधिक आएगा। मजदूरों का कहना था कि तेलंगना राज्य में तेजी से कोरोना वायरस फैलने की सूचना पर वे लोग सहम उठते थे। एक साथ एक कमरे में कई मजदूरों की जिदगी कट रही थी। घर से फोन आने पर कई मजदूर रोने लगते थे। हालांकि सोशल मीडिया पर इनमें कई अपनी व्यथा शेयर करते रहे। तीन दिन पहले जब उनलोगों को सूचना मिली कि सरकार घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है, तब जान में जान आया। मजदूरों ने बताया कि सरकार की व्यवस्था से वे लोग खुश हैं और ट्रेन में फ्री में खाना भी खिलाया गया। कई मजदूरों का कहना हुआ कि उनलोगों को टिकट स्टेशन पर ही दिया गया। जिसके पैसे नहीं लिए गए। खगड़िया उतरने के बाद मजदूरों ने खगड़िया प्रशासन का आभार व्यक्त किया। डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में जांच बाद जब मजदूरों को नाश्ता का पैकेट व पानी का बोतल दिया गया, तो वे काफी खुश नजर आए। बहरहाल, सभी मजदूरों को उनके जिलों को रवाना किया गया। वहां के अधिकारी के साथ मजदूरों को रवाना किया गया। अब वे सभी मजदूर अपने-अपने जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाएंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार