क्वारंटाइन सेंटर में महिला से दु‌र्व्यवहार को ले केस दर्ज

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना दक्षिण पंचायत स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में अनधिकृत रूप से मंगलवार की रात शराब के नशे में एक व्यक्ति ने प्रवेश कर क्वारंटाइन में रह रही महिला एवं उनके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन ने भी क्वारंटाइन में रह रही महिला को सुरक्षा देने के बजाय बेरहमी पूर्वक बर्ताव किया। वार्डन ने महिला एवं उनके परिजनों को रात में ही क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकालने की भी धमकी दी। मामले को लेकर क्वारंटाइन सेंटर मे रह रही मरौना प्रखंड क्षेत्र के खुशहाली गांव की रहने वाली महिला रीता देवी ने मरौना थाना में घटना से संबंधित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि वह अपने परिजनों के साथ मंगलवार को दिल्ली से आकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान टोल प्लाजा के निकट मेडिकल टीम द्वारा जांच करने के उपरांत मरौना प्रखंड क्षेत्र के निवासी होने के कारण कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में प्रशासन के द्वारा शिफ्ट करवा दिया गया। उसी दिन रात को करीब 10:00 बजे स्थानीय नागरिक शशि कुमार मेहता शराब के नशे में धुत होकर क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचकर अपनी दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगा। मेरे पति द्वारा रोकने पर धमकी देते हुए कहा कि अभी वार्डन को बुलाकर क्वारंटाइन सेंटर से बाहर निकलवा देंगे। इतने में वार्डन भी पहुंच गई और शराबी व्यक्ति का साथ देते हुए मुझे ही अनाप-शनाप बोलने लगी। अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इधर थाना को प्राप्त आवेदन पर वार्डन सहित शराबी के ऊपर कांड संख्या 60/2020 दर्ज किया गया है।

व्यक्तिगत खाते में मानदेय देने की लगाई गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार