डीएम-एसपी ने की गोड़ारी क्वारंटाइन सेंटर की जांच

्रडीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रखंड के उच्च विद्यालय गोड़ारी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की जांच की। डीएम ने वहां रह रहे सभी 68 लोगों के बारे में जानकारी हासिल ली। अधिकारियों उनलोगों का हालचाल पूछा। साथ ही उनके भोजन, पानी समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद बीडीओ व एमओआइसी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । डीएम ने एमओआइसी को कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर तत्काल फ‌र्स्ट एड की व्यवस्था करें। वहीं बीडीओ को सरकारी निर्देश के मुताबिक भोजन व अन्य जरूरतों को पुरा करने की बात कही। कहा कि कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस शौर्य सुमन, एसडीएम कुमार विजयंत, सीओ रवि राज, पीएचसी के चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार भी थे।

परसथुआ के दो परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार