झमाझम बारिश के बीच में प्रवासियों को सेवा दे रहे निर्मल

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा के समीप राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों तथा छात्रों के लिए त्रिवेणीगंज निवासी निर्मल, राम भाई, उत्तम सिंह, हरिश्चंद्र भाई सहित अन्य झमाझम बारिश के बीच भी सेवा देने में लगे हैं।  गुरुवार को बारिश में भी अपनी उदारता का परिचय देते रहे। बीते एक माह से अधिक समय से कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले निर्मल भगत क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराते थे। उन्हें जैसे जानकारी मिली कि कोसी तथा सीमांचल क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों को टोल प्लाजा पर रोककर प्रशासन द्वारा स्क्रीनिग तथा पंजीकरण किया जाएगा तो वह पूरे काफिले के साथ वहां पहुंच गए। वे फिलहाल प्रतिदिन बाहर से आने वाले लोगों को भोजन, नाश्ता, पानी, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि उपलब्ध करा रहे हैं। उनके इस सेवाभाव की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने बताया कि जब तक प्रवासी लोगों का आगमन चलता रहेगा तब तक वह सेवा देते रहेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार