परसथुआ के दो परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन

परसथुआ के दो परिवार के लगभग 25 सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन दोनों परिवार के सभी सदस्यों को सासाराम के एक डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद एक सप्ताह पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा कोचस के नौंवा कॉलेज परिसर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

बीडीओ डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए परिवार के कुछ बच्चों के शरीर में चेचक जैसा निकल रहा था। हालांकि जांच में इस परिवार के किसी सदस्य में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला, इसलिए स्वजनों की रजामंदी व डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। कहा कि अगर जरूरत पड़ी या किसी प्रकार के कोई लक्षण जैसे खांसी, तेज बुखार आदि शिकायत मिलने पर पुन: उन्हें बुला लिया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार