लॉकडाउन में विभाग कर रहे हैं बिजली बिल की वसूली

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है, जिससे क्षेत्र में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। खेत में किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है, मजदूरों का मजदूरी लगना बंद हो गया है। पिछले 44 दिनों से लोग लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं। लोगों का काम-धंधा पूरी तरह बंद होने से कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गया है। इसके बावजूद विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर घर जाकर बिजली बिल की वसूली किया जाना सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का घोर उलंघन है। उक्त बातें पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया अनिल सोरेन ने कही।

कोरोना वायरस के साथ मौसम की मार के सामने असहाय बने किसान यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि मिर्जापुर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर परिवारों का आय का स्त्रोत किसानी और मजदूरी है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद है। बेमौसम बारिश तथा आंधी-तूफान के वजह से किसानों के फसल खेत में बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे हालात में किसानों तथा मजदूरों को बिजली बिल जमा करना कहां तक संभव हो सकता है। जबकि बिजली कनेक्सन कट होने तथा विभागीय कार्रवाई के डर से किसी तरह बिजली बिल जमा करना मजबूरी बन गया है। इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल वसूली करने का निर्देश उपर से ही दिया गया है। किसी भी उपभोक्ता से जबरन बिल भुगतान करने का दबाव नहीं डाला जाएगा। जो उपभोक्ता स्वेच्छा से बिजली बिल भुगतान करना चाहते हैं। उन्हीं उपभोक्ता से ही बिल वसूला जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार