स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर के अतिरिक्त गांवों में भी व्यवस्था

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : लॉकडाउन में देश एक विभिन्न हिस्सों से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जा रहा है। 14 दिनों के क्वारंटाइन के बाद उनेक स्वास्थ्य की जांच करके वापस उन्हें घर भेजा जा रहा है। जिला के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर अभी 4 सौ प्रवासी रह रहे हैं। इस बाबत क्वारंटाइन सेल के नोडल अधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया परदेश में फंसे लोगों को घर वापस भेजने की नई व्यवस्था को देखते हुए जिला में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। सभी प्रखंडों में सौ-सौ बेड के स्मार्ट क्वारंटाइन सेंटर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर चालू किया गया है। बताया गया शेखपुरा में भी प्रखंड स्तरीय स्मार्ट क्वारंटीन सेंटर एक अतिरिक्त भी आधा दर्जन सरकारी भवनों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इसमें आरडी कॉलेज तथा महिला कॉलेज भी शामिल हैं। ग्रामीण इलाकों में माहुली, एफनी, बेलछी आदि गांवों के स्कूलों में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाकर यहां प्रवासियों को रखा जा रहा है। क्वारंटीन सेंटरों पर रह रहे प्रवासियों को भोजन-नाश्ता के साथ नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच के लिए सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर पंजी संधारित की जा रही है। क्वारंटाइन सेंटरों पर रहने वालों सभी प्रवासियों को सम्मान किट्स भी दिया जा रहा है। इसमें महिला तथा पुरुष के लिए अलग-अलग कपड़े के साथ थाली, ग्लास, मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है। रोज खुलेगी हार्डवेयर-सीमेंट की दुकान,बाकी के दिवस निर्धारित

विधान पार्षद ने डीएम को सौंपा सेनेटाइजर व मास्क यह भी पढ़ें
जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
पूरे डेढ़ महीने के बाद जिला को पूर्ण लॉकडाउन से थोड़ी राहत मिली है। गृह विभाग की चिट्ठी के बाद गुरुवार को डीएम इनायत खान ने जिला में उच्चस्तरीय बैठक करके दुकानों को खोलने के दिन और समय पर अंतिम मुहर लगाया। डीएम आवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में डीडीसी, एडीएम तथा एसडीएम के साथ सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। बाद में इस आशय का लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया। इस आदेश को गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सूचीबद्ध दुकानें सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुलेगी। इसमें हार्डवेयर, पेंट, सीमेंट, सिनेटरी फिटिग की दुकानें रोज खुलेगी। प्रदूषण जांच केंद्र भी रोज खोलने का आदेश दिया गया है। बाकी की दुकानों के लिए सप्ताह के अलग-अलग दिन तय किए गए हैं। सब्जी, किराना, अनाज, दवा, कृषि से जुड़े व अन्य खाद्यान की दुकानें पहले की तरह ही संचालित की जाएगी। जिला के एक मात्र कंटेंमेंट जोन लोदीपुर में किसी भी तरह की दुकान खोलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। खुलने वाली दुकानों में कर्मियों की संख्या कम रखने का भी निर्देश दिया गया है। बाल काटने की दुकाने, सैलून तथा स्पा को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को खोलने का आदेश दिया गया है।
दिवस व खुलने वाली दुकानें-
सोमवार व बुधवार- इलेक्ट्रिकल गुड्स पंखा, कूलर बिक्री व मरम्मती।
मंगलवार व शुक्रवार- इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटाप बिक्री-मरम्मती।
गुरुवार व शनिवार- ऑटोमोबाइल्स स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकानें।
सोमवार व शनिवार—-गैरेज, वर्कशॉप, टायर, ट्यूब बाइक-मोटर वाहन ------------------------------------- कपड़े-रेडीमेड दूकानदारों में मायूसी
जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
डेढ़ महीने बाद जिला में लॉकडाउन से मिली आंशिक राहत को लेकर कपड़े तथा रेडीमेड की दुकानें चलाने वालों में मायूसी है। डेढ़ महीने से दुकानें बंद कर आर्थिक संकट का सामना कर रहे इन लोगों के बताया सरकार द्वारा उन्हें भी दुकाने खोलने की आंशिक छूट की उम्मीद थी। मगर गृह मंत्रालय ने इन दुकानों को छूट से अलग रखा है। इसी तरह ठेला-फुटपाथ पर समोसा, चाट की दुकानें लगाने वालों को भी छूट की उम्मीद थी। मगर इन्हें भी छूट नहीं मिली। शहर के कई कपड़ा व रेडीमेड दूकानदारों ने बताया शादी-ब्याह के लगन को लेकर होली के बाद ही लाखों रुपये की पूंजी लगाकर सामान मंगाया था। मगर मार्च के अंत में लॉकडाउन लागू हो जाने से समूची पूंजी फंस गई। श्रृंगार की दुकान चलाने वाले भी इसी तरह की परेशनी झेल रहे हैं। ठेले व फुटपाथ पर समोचा-चाट की दुकान लगाने वालों ने भी लॉकडाउन में दुकान चलाने की छूट मांगी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार