पशुचारा लाने से मना करने पर महिला की पिटाई

बछवाड़ा, बेगूसराय। थाना क्षेत्र की गोविदपुर-तीन पंचायत के रुपसबाज गांव में गुरुवार को दलित महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस मामले में समसीपुर गांव के पांच लोगों के खिलाफ बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपित उन्हें जबरदस्ती अपने पशुओं के लिए चारा लाने का दवाब दे रहा था। मना करने पर उन्हें तथा पुत्र को पिटाई कर घायल कर दिया।

घटना के संबंध में रूपसबाज गांव निवासी सीताराम पासवान की पत्नी मीना देवी ने बताया कि वह अपने घर पर थी। तब वार्ड संख्या दो के समस्तीपुर गांव निवासी राम बहादुर ईश्वर, राजीव ईश्वर एवं विजय ईश्वर, गुलशन कुमार एवं रौशन कुमार पहुंचे और कहा मेरे पशुओं के लिए खेत से चारा काट कर ला दो। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके द्वारा विरोध करने पर विजय कुमार ने उनके बेटे को चारा काटने वाली हसुआ से सर में मारकर जख्मी कर दिया। वहीं छोटे पुत्र को गुलशन कुमार एवं रौशन कुमार ने पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया। साथ ही धमकी दी कि शिकायत करोगी तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने बछवाड़ा थाना की पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में बछवाड़ा थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।
शारीरिक दूरी के साथ हर्ल कारखाना में निर्माण कार्य पुन: शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार