खुलने वाली दुकानों पर बचाव के उपाय करें दुकानदार: डीएम

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार से गैरेज, सैलून आदि कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दे दी गई है। लेकिन उनके लिए समय का निर्धारण किया गया है। वहीं दुकानों पर सैनिटाइजर आदि भी रखने के लिए कहा गया है। साबुन का भी प्रयोग करना है। हर कोई मास्क लगाए रहेगा और कोई भी थूंकेगा नहीं। इसके अलावा दुकानों के बगल में एक घेरा बनाया जाएगा। जहां तीन फिट की दूरी पर यह घेरा होगा। सभी लोग इस घेरे से में ही रहेंगे। लेकिन अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है। जरुरत से ही लोग घरों से बाहर निकलें। फालतू में निकलने वालों पर अब भी कार्रवाई होगी। इस दौरान वाहनों की जांच भी होगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा रेड व कंटेंनमेंट जोन तथा बफर जोन में अभी कुछ छूट नहीं दी गई है। हालांकि उसके आसपास के इलाकों में कुछ छूट के प्रावधान किए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद ही कंटेनमेंट जोन में कुछ गतिविधि होगी। लेकिन उस क्षेत्र में अब भी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार प्रशासन का सहयोग करें और जो निर्देश दिया गया है उसका हर हाल में अनुपालन करें। ताकि कोरोना से आमलोगों को बचाया जा सके। डीएम ने बताया कि सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर खाना आदि की व्यवस्था कर दी गई है और लोग उस सुविधा से खुश भी है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार