हथियार के साथ गिरफ्तार सात बदमाशों पुलिस ने भेजा जेल

जासं, छपरा : मांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए सात शातिर बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि उनमें से दो बदमाश हत्या के मामले में वांछित हैं और तीन के खिलाफ पहले से ही डकैती व लूट मामले विभिन्न थानों में लंबित हैं। तीन को पहले भी जिले के विभिन्न थानों से डकैती, हत्या तथा लूट की घटना में पहले भी जेल जा चुका है। चार बदमाश पहली बार अपराध की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े है। गिरफ्तार प्रणय कुमार उर्फ नौटंकी पर मांझी थाने में पहले से हत्या, आ‌र्म्स एक्ट तथा लूट के तीन तथा अमनौर में लूट की दो प्राथमिकी दर्ज है। अप्पू पर अमनौर में दो लूट की प्राथमिकी है जबकि बमभोला पर दिघवारा में हत्या तथा आ‌र्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है। मोबाइल से मिलेगी कई जानकारी


बदमाशों के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस को कई जानकारी मिलने की उम्मीद है। कई नंबरों को चिह्नित कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। कई संदिग्ध नंबर पुलिस को मिले हैं। पुलिस के अनुसार मोबाइल टावर लोकेशन से पुलिस अब तक कई लोगों की पहचान कर चुकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी की लिए मांझी के अलावा आसपास के थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार