शर्तों के साथ आज से राजगीर में खुलेंगी ऑटोमोबाइल व हार्डवेयर सहित कई दुकानें

संवाद सहयोगी, राजगीर : लॉकडाउन के 45 दिनों बाद जिले के 19 प्रखंडों में शर्तों के कुछ आवश्यक चीजों की दुकानें खोलने की छूट मिली है। इस छूट के तहत राजगीर अनुमंडल में कई बंद दुकानें खुलने लगेंगी। राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। इनमें मोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर और निर्माण कार्य से जुड़ी सामग्री वाली दुकानें शामिल हैं। इस संदर्भ में राजगीर एसडीओ ने खुलने वाली दुकानों का समय तथा दिन भी निर्धारित किया है। राजगीर एसडीओ संजय कुमार ने कहा है कि दुकानों के खुलने से भीड़भाड़ न हो। यह सभी संबंधित दुकानदारों को सुनिश्चित कर लेना होगा। यदि दुकानों पर शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया तो कार्रवाई तय है। वहीं दुकान में 50 फीसदी स्टाफ के आने की ही अनुमति है। कहा कि इस जारी आदेश में लॉक डाउन से संबंधित सभी जारी एडवाइजरी, गाइड लाइन का पालन करना होगा। खुलने वाले दुकानों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर होगी। अवहेलना होने पर दुकान को बंद करा दिया जाएगा और एपिडेमिक डिजिज एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक बिहारशरीफ व हिलसा एसडीओ ने निर्देश जारी नहीं किया है। इस कारण इन दोनों अनुमंडल के अधीन आने वाले प्रखंड के व्यवसायी असमंजस में हैं।

राजस्थान के सीकर में फंसे 10 साल के छात्र की मां का बुरा हाल यह भी पढ़ें
----------------------------------
खुलने वाली दुकानें दुकानों के खुलने के दिन समय
- पंखा, कूलर, एयर कंडीशन की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, यूपीएस, बैट्री की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- ऑटोमोबाईल्स, टायर, टयूब्स की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- मोटर वाहन, मोटर साइकिल तथा स्कूटर मरम्मत
की दुकानें तथा गैरेज सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- सीमेंट, बालू, ईंट, गिट्टी छड़, सैनिटरी, पेंट,
शटरिग की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- ऑटोमोबाइल स्पेयर की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
- प्रदूषण जांच केन्द्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे
- गैरेज और वर्कशॉप प्रतिदिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार