बाहर से आए 812 प्रवासी व 119 छात्र भेजे गए गृह प्रखंड

मधेपुरा। लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी को केंद्र सरकार से घर वापसी की इजाजत मिलने के बाद लगातार मधेपुरा पहुंच रहे हैं। तीन से सात मई के बीच जिले में 812 प्रवासी और 119 छात्र आ चुके हैं। सभी सभी प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएन मंडल स्टेडियम में बनाए गए परिवहन कोषांग में मौजूद पदाधिकारी एवं र्किमयों के द्वारा सभी को मेडिकल जांच करवाने के बाद भोजन करवा बस व अन्य साधनों से गृह प्रखंड में भेजा जा रहा है। देश के विभिन्न प्रदेशों से पिछले पांच दिनों में घर वापसी को आने वाले आठ सौ बारह प्रवासी एवं कोटा से आए 119 छात्रों को बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में निíमत वाहन कोषांग के अधिकारी व र्किमयो के द्वारा जांचोपरांत गृह प्रखंड भेज दिया गया है। गृह प्रखंड तीन मई को 146, चार मई को 48, पांच मई को 146, छह मई को 340, सात मई को 132 प्रवासी मजदूर एवं कोटा सहित अन्य जगहों से अब तक 119 छात्रों को भेजा गया है। सभी को जांच करवाने के बाद बस व अन्य वाहन से भेजा गया है। एमवीआइ राकेश कुमार ने बताया कि घर वापसी को आने वाले मजदूर एवं छात्रों विभिन्न स्टेशन से लाने एवं यहां से गृह प्रखंड भेजने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों के घर वापसी का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इसलिए वाहन कोषांग में चौबीस घंटे कर्मी उपलब्ध रहकर सभी आने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच, भोजन की व्यवस्था कर गृह प्रखंड भेजने में जुटे हैं।

शहर की स्थिति बदतर, प्रशासन लापरवाह यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार