आज लुधियाना से आएंगे 1188 प्रवासी, एक बजे पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

सीतामढ़ी। लुधियान से 1188 प्रवासियों का जत्था शनिवार को फिर आ रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सब आ रहे हैं। प्रवासियों की यह तीसरी खेप होगी। इससे पहले गुरुवार व बुधवार को हैदराबाद व अहमदाबाद से प्रवासी लाए गए हैं। शनिवार को आने वाली ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय अपराह्न 12:50 निर्धारित है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि इस ट्रेन से कुल 1188 यात्री सवार हैं। यह ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन से 8 मई को दोपहर दो बजे खुली थी। वहां से सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर के रास्ते गोरखपुर में शनिवार सुबह 6 बजे उसके पहुंचने का समय है। यह ट्रेन गोरखपुर से पनियहवा रेलवे स्टेशन के रास्ते नरकटियागंज- रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी आएगी। इस प्रकार 1226 किलो मीटर का रास्ता तय कर दिन के 12:50 पहुंचेगी। ट्रेन साढ़े पांच घंटे के ठहराव के बाद पुन: अपने गंतव्य की ओर लौट जाएगी।

नानपुर में मारपीट में एक की मौत, तनाव के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील यह भी पढ़ें
----------------------------------
हैदराबाद के चेरालापल्ली रेलवे स्टेशन से गुरुवार को आए 1126 प्रवासी
सीतामढ़ी : हैदराबाद के चेरालापल्ली रेलवे स्टेशन से गुरुवार सुबह 1126 प्रवासियों का जत्था स्पेशल ट्रेन से लौटा। चेरालापल्ली स्टेशन से चली 07007 नंबर की श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीतामढ़ी के 747 व दूसरे जिलों के 379 यात्री सवार थे। यह ट्रेन सुबह 09:00 बजे आने को निर्धारित थी मगर सवा ग्यारह बजे के आसपास पहुंच पाई। प्रवासियों को लेकर आने वाली ये दूसरी ट्रेन थी। सभी प्रवासियों को बसों के जरिये क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इससे पहले उनकी स्क्रीनिग कराई गई। सबको मास्क पहनाया गया। भोजन के पैकेट, बंद पानी बोतल दिए गए।
पहले दिन अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से आए 1200 सीतामढ़ी, संस : अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से 1200 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार सुबह सीतामढ़ी आई थी। इनमें सीतामढ़ी जिले के 697 और दूसरे जिलों के 503 प्रवासी शामिल थे। चार मई को यह ट्रेन 09089/09089 साबरमती गुजरात से चली थी, बुधवार सुबह अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटा दस मिनट विलंब यानी 5 बजकर 10 मिनट पर सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में कुल तीन जनरल व 17 स्लीपर समेत ड्राइवर व गार्ड की मिलाकर कुल 22 बोगियां थीं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार