ऑनलाइन शिक्षा एप पर अभद्र टिप्पणी से शिक्षक परेशान

पेज तीन

- छात्रों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना व लॉकडाउन के कारण स्कूलों में ठप शैक्षणिक गतिविधियों के बीच बच्चों के लिए शुरु की गई ऑनलाइन क्लास के लिए मुहैया कराया गया जूम एप शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। छात्रों के हरकत से शिक्षक परेशान होने लगे हैं। छात्रों की आइडी से एप पर किए अभद्र टिप्पणी से परेशान शिक्षकों ने प्रबंधन से इस पर विचार करने की मांग की है। साथ ही अभिभावकों से भी ऑनलाइन पढ़ाई के समय अपने बच्चों के साथ रहने की अपील की है।
हैदराबाद से पैदल यात्रा कर रोहतास पहुंचे सात श्रमिक यह भी पढ़ें
डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ. विरेंद्र कुमार ने बताया कि अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अपने बच्चों को निगरानी में रखें। कुछ छात्रों के कारण अन्य छात्रों को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। खास कर छात्राएं ऑनलाइन क्लास छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं। ये किसी एक स्कूल की बात नही है। कहा कि आइटी टेक्निकल एक्सपर्ट के साथ बैठक कर ऐसी गतिविधि पर निगरानी रखने के साथ वैसे व्यक्तियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है, जो एप पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। ताकि उनके विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके। बताते चले कि इस एप को ले पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इसी वजह से केंद्रीय विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों में अब जूम एप से ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने का काम बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर दूसरे एप से पढ़ाई कराई जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार