सेविका-सहायिका कर रही लालसे बिगहा के घर-घर का सर्वे

जहानाबाद : नगर परिषद क्षेत्र के लालसे बिगहा गांव में एक युवक को संक्रमित पाए जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को वहां के घर-घर का सर्वे किया जा रहा है। एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है वहीं सेविका-सहायिका भी घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। प्रभावित गांव में दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्त भी कर दी गई है। गांव की तीन स्तर पर घेराबंदी की गई है ताकि लोगों की आवाजाही नहीं हो सके। गुरुवार को संक्रमित के परिवार के लोगों के साथ ही 23 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था जबकि शुक्रवार को भी दो लोगों को क्वारंटाइन कर जांच के लिए उनलोगों का सैंपल भेजा गया है। लालसे बिगहा गांव को तीन स्तर पर सील किया गया है। सबसे पहले संक्रमित के घर को सील किया गया और उसके बाद उसके घर के दो सौ मीटर की दूरी तक सील कर गांव के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। गांव के लोगों के जरूरत के सामानों का होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। राजद नेता संजय यादव की मां की दवा भी नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंचाई। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार पासवान तथा अंचलाधिकारी संजय कुमार अंवष्ट के साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गांव को तीन किलोमीटर दूरी तक सील कराया। उतर में हाजीपुर, दक्षिण में घोसी रोड, पूरब में देवघरा तथा पश्चिम एसएस कॉलेज के समीप धनगांवां मोड़ को सील किया गया। बीडीओ ने बताया कि मेडिकल टीम के लोग जहां सर्दी-खांसी और बुखार के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं वहीं सेविका सहायिका घर-घर जाकर परिवार के लोगों के बारे में जानकारी ले रही हैं। जानकारी यह भी ली जा रही है कि गांव में कौन-कौन लोग बाहर से आए हैं। हालांकि संक्रमित युवक अपनी बहन को लाने के लिए पाली थाना क्षेत्र का गोलकपुर गांव गया था। लेकिन वहां वह किसी के संपर्क में नहीं रहा था। गांव वालों के अनुसार गांव के एक शादी समारोह में वह भी खाना खाया था लेकिन वह परोसने में नहीं लगा हुआ था। गांव के चार वैसे लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है जिन लोगों द्वारा उसे खैनी बनाकर दिया गया था। हालांकि वह अपने भाई के मकान की नीव रखने में भी शामिल था लेकिन वहां भी वह किसी के संपर्क में नहीं आया था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार