यह नहीं समझें कि आप जेल में हैं, आपके यहां रहने से होगी परिवार की सुरक्षा

अरवल। इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार को एनडीआरएफ के द्वारा प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षित किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेंटर में आप लोगों को आपकी ही भलाई के लिए रखा गया है। आप यह नहीं समझें कि यह कोई जेल है ।ऐसी व्यवस्था इसलिए करनी पड़ रही है कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है और यह काफी तेजी से फैलता है ।साथ ही साथ इसका संक्रमण कई दिनों के बाद पता चलता है। इसलिए आप सभी को यहां रखा गया है कि 21 दिनों तक रहने के बाद यदि संक्रमण नहीं हुआ तो आप सभी लोगों को आपके घर भेज दिया जाएगा ।इस बीच में अगर किसी को कुछ संक्रमण होता है तो उसकी व्यवस्था यहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा की जाएगी।अगर आप सीधे घर चले जाते तो हो सकता था कि आपके परिवारजनों में यह संक्रमण फैल जाता ।इसलिए आप सभी लोग आराम से यहां रहें ।यहां हर तरह की व्यवस्था की गई है ।अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो आप सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं जो यहां उपलब्ध रहेंगे ।उन्होंने मजदूरों के मनोरंजन के लिए शुक्रवार की रात Xह्नह्वश्रह्ल;नदिया के पार Xह्नह्वश्रह्ल;सिनेमा दिखाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर फिरोज अहमद ने कोरोना संक्रमण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इसका अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सका है। सामाजिक दूरी बनाकर ,हाथ धुलाई कर, घरों में बंद रहकर इस संक्रमण को रोका जा सकता है। इन्होंने हाथ धुलाई के विभिन्न तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। हाथ से नाक मुंह में छूने पर पहुंचता है इसलिए बार-बार हाथों की धुलाई करनी चाहिए। उन्होंने हाथ कैसे धुलाई करें इसके संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी ।साथ ही यह भी कहा कि इससे घबराने की भी जरूरत नहीं है ।बस सजग रहें तो इस बीमारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। एनडीआरएफ के विनय कुमार अजमत अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार