सब्जी, फल, दूध व राशन की होगी होम डिलीवरी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के मिलने को लेकर जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तीन किलोमीटर की परिधि में कंटेन्मेंट जोन व इसके अतिरिक्त सात किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। इन तीन किलोमीटर के रेंज में आने वाले सभी 34 वार्डो में होम डिलीवरी के तहत सब्जी, दूध, फल और राशन मुहैया कराने की तैयारी में जुट गई है।

शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी की अध्यक्षता में शहर के सभी व्यापारी व सब्जी दुकानदारों के साथ बैठक की गई। इस दौरान प्रशिक्षु आइएस शेखर आनंद भी मौजूद थे। सभी व्यापारी व दुकानदारों का वाट्सएप नंबर प्रशासन के द्वारा लिया गया है, जिसे जारी किया जाएगा। उसी नंबर पर संपर्क कर घर में राशन, सब्जी, दूध, फल मंगवाया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी तैयारी चल रही है। आज से यह सुविधा मिलना शुरू कर दिया जाएगा।
प्रप्रशिक्षु आइएएस ने जाना श्रमिकों का हाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार