प्रशासन की ढील मिली तो लापरवाह हुए लोग

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : कोरोना संक्रमण जैसी विश्वव्यापी महामारी से बचाव को ले लागू लॉकडाउन में सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत सप्ताह में अलग-अलग दिन का निर्धारण करके समय सीमा के अंदर दुकान खोलने व बंद करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने माइकिग कर लोगों को अवगत कराया। इसके बावजूद बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आवश्यक सामान की दुकान खोलने का निर्देश दिया है। लेकिन बाजार में लोग बेवजह वाहन से एवं पैदल टहलते नजर आते हैं। इससे प्रतीत होता है कि न तो इन लोगों को कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का भय है। जिले में सबसे पहले कोरोना मरीज स्थानीय बाजार के काजीटोला में पाया गया था। वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों व मजदूरों को वापस उनका घर पहुंचाया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में लोग घर से बाहर निकलने में परहेज नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर महामारी से लोगों का बचाव कर पाना सरकार व जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन सकती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार