इतने बजे शुरू होगा एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच पहला मैच, इस चैनल पर होगा प्रसारण

बांग्लादेश अपने संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो टी-20 मैच का आयोजन कराने वाली है जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है आपको बतादें इस ऐतिहासिक सीरीज का पहला मुकाबला 21 मार्च को व् दूसरा मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा इन दोनों ही मुकाबलों के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया XI और वर्ल्ड XI की टीम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड XI टीम की कमान साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को दी गई है जबकि एशिया XI का कप्तान कौन होगा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. वही एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच खेले जाने वाले इन दो मुकाबलो के लिए 6 भारतीय खिलाड़ियों को एशिया XI की टीम में शामिल किया गया है.

इसके अलावा बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी, अफगानिस्तान और श्रीलंकाई टीम के 2-2 खिलाड़ी और एक नेपाली खिलाड़ी को भी एशिया XI की टीम में जगह दी गयी है.
वर्ल्ड XI टीम- क्रिस गेल, जॉनी बेयरस्टो, रोस टेलर, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान) , एलेक्स हेल्स, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, एंड्रयू टाई, लुंगी एंगीडी, मिचेल मैकलेघन, आदिल रशीद, शेल्डन कोटरेल.
एशिया XI टीम- तमीम इकबाल, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्ताफिजुर रहमान, संदीप लमीछाने, लसिथ मलिंगा, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
आपको बतादे दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच शनिवार 21 मार्च को शाम 6:00 बजे से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा।

अन्य समाचार