सड़क दुर्घटना में घायल प्रधान लिपिक की बनारस जाने के दौरान मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम दहियांव में स्थित पेट्रोल पंप के सामने एनएच दो पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल विद्यालय के प्रधान लिपिक की इलाज के लिए बनारस जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई। मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के अर्विहयां गांव निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ मंजू सिंह 54 वर्ष बताए जाते हैं। जो थाना क्षेत्र के धनेछा में स्थित प्लस टू विद्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय में ड्यूटी करने के बाद वे अपनी लूना बाइक से घर जाने के लिए निकले। इसी दौरान दुर्गावती बाजार में कुछ सामान की खरीदारी करने के बाद पेट्रोल पंप पर तेल भरवा कर जैसे ही एनएच दो पर आए कि एक ट्रैक्टर में उनकी बाइक टकरा गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय रास्ते से आ रहे समाजसेवी राधेश्याम साहनी ने उन्हें स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए जाने के दौरान चंदौली के पास उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

कैमूर जिला बस एसोसिएशन ने राहत कोष में दिए 31 हजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार