ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य, घटिया कार्य का किया विरोध

आरा। प्रखंड अंतर्गत पीरो अगिआंव बाजार पथ पर बरौली मोड़ से बरौली गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनाई जा रही पक्की सड़क में अनियमितता बरतने और घटिया निर्माण किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सड़क के निर्माण कार्य को बंद करा दिया।

बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग पीरो के अधीन कुल 72. 58 लाख रुपये की लागत से 1.27 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना है। ग्रामीणों की माने तो न केवल घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि प्राक्कलन से काफी कम मैटेरियल लगाया जा रहा है । उक्त सड़क निर्माण कार्य की निविदा 2018 में ही हुई थी जबकि कार्य आरंभ जनवरी 2019 में हुआ । निर्माण कार्य जनवरी 2020 में पूरा कर लिया जाना था लेकिन मंथर गति से कार्य होने के कारण अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है । इसको लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की संवेदक से मिलीभगत होने के कारण अनियमितता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने व प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है ।
कोरोना से बचाव को ले केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने भेजे मास्क व सैनिटाइजर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार