पार्सल ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत

बरौनी, बेगूसराय। शनिवार को तेघड़ा स्थित गुमटी संख्या 13-14 के समीप बछवाड़ा की ओर से बरौनी जंक्शन जाने वाली पार्सल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी कर रहे, रेलकर्मी (की-मैन) फुलवड़िया पंचायत एक निवासी 50 वर्षीय कोकिल राम ट्रेन की चपेट में आने घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरौनी जीआरपी ने शव को कब्जे लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। रेलकर्मी का शव उसके घर पहुंचते ही उसके स्वजन चीत्कार मारकर रोने लगे। पंचायत के मुखिया पति दशरथ राम ने बताया कि मृतक के पुत्री की शादी बीते सात मई को होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी की तिथि टल गई। स्वजनों ने बताया कि काश पुत्री की शादी नीयत तिथि को हुई होती तो वे आज छुट्टी पर होते और उनकी मौत नहीं होती।

क्वारंटाइन सेंटर के फर्श पर बेहोश पड़ा रहा प्रवासी कामगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार