राशन व गैस की होगी होम डिलीवरी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के मिलने के बाद एहतियात बरत रहा जिला प्रशासन के द्वारा कंटेंमेंट जोन में अब राशन, दवा, गैस व अन्य सामानों की होम डिलीवरी कराई जाएगी। कंटेंमेंट जोन में शामिल नगर परिषद के सभी 34 वार्डों में होम डिलीवरी के तहत राशन, गैस सिलिडर और दवा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर किराना सामान, गैस सिलिडर और दवा उपलब्ध हो पाएगा। इसके अलावा सब्जी व फल के लिए प्रत्येक वार्ड में चार ठेला को प्रतिदिन घुमाया जाएगा। किराना सामान के लिए नौ लोगो का नंबर जारी किया गया है, जो निर्धारित मोहल्ले में ही होम डिलीवरी देंगे। इसी तरह दवा के लिए भी पांच दुकान खोले जाएंगे और चार गैस एजेंसी का भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हालांकि सौदागरपट्टी, चूड़ीपट्टी, लाइन खानका, मोहिद्दीनपुर, पानीबाग, नवाबगंज, कर्बला, मोतीबाग, पश्चिमपाली आदि मोहल्ले को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।
पूर्व प्रधानाध्यापक व आंगनबाड़ी सेविका के निधन से शोक यह भी पढ़ें
किराना विक्रेता मोबाइल नंबर निर्धारित क्षेत्र जय गुरु भंडार 9430017290 रुईधासा, लाइनपाड़ा, डेमार्केट
लक्ष्मी नारायण 9431267858 धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड, महावीर मार्ग
सपना स्टोर 9431423225 ठाकुरबाड़ी रोड, सोनारपट्टी, डांगीबस्ती, घासपट्टी, कसेरापट्टी,
बैद जनरल स्टोर 9097763764 पूरबपाली, धरमगंज, दिलावरगंज
ओम ट्रेडिग 9471836690 इमलीगोला चौक
लखन स्टोर 9097431236 तेघरिया
बाबुल स्टोर 8986097133 तांती बस्ती, लोहारपट्टी, डांगीबस्ती
साहा ब्रदर्स 7488824932 खगड़ा, माछमारा, हवाई अड्डा
उज्वल स्टोर 9931733663 बहादुरगंज मोड़ से हलीम चौक।
दवा विक्रेता क्षेत्र मोबाइल नंबर जीवन ज्योति गांधी चौक 8340332747
गोयल ड्रग्स भगत टोली रोड 9431291677, 7004611374
न्यू लाइफ सुभाषपल्ली 9631254786
मॉर्डन स्टोर डेमार्केट 9470601825
रेणु मेडिकल अस्पताल रोड 94312677554
भगत मेडिकल मेडिकल कॉलेज रोड 700424752 गैस एजेंसी मोबाइल नंबर जगदम्बा गैस एजेंसी 9934711251 मसूद इंडियन गैस एजेंसी 973736568 ताज इंटरप्राइजेज एजेंसी 8271308686 अरहान गैस एजेंसी 9430993749
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार