लॉकडाउन फेज तीन में गीधा औद्योगिक क्षेत्र की 6 इकाइयां शुरू

भोजपुर । जिले में लॉकडाउन में बंद पड़े उद्योगों को सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिर भी उद्योग जगत में सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी फैक्ट्री बंद चल रही थी। भोजपुर जिला में लघु उद्योग अंतर्गत आटा चक्की और मशाला के उद्योग चल रहे थे। सरकार की ओर से छूट मिलने के बाद इनके संचालन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लॉकडाउन में कुछ जरूरी गतिविधियों को कैसे छूट मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। भोजपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि गीधा औद्योगिक क्षेत्र में आधा दर्जन उद्योग शुरू हो गए हैं। फिलहाल यह एक बेहद चुनौती भरा काम है। क्योंकि जो श्रमिक घर चले गए हैं, वे लॉकडाउन में परिवहन के अभाव में लौट नहीं पाएंगे। वहीं जिन शहरों से कच्चा माल लाया जाता है, उनके कल कारखानों से भी श्रमिक लौट गए हैं। ऐसी स्थिति में उद्योगों के हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। वहीं जिले में ईंट भट्ठा उद्योग की हालत भी बदतर है। इंधन के अभाव में जिले के 210 ईंट भट्ठा में मात्र 40 फीसद की चिमनी से धुआं निकल रहे हैं। बाकी माली हालत बदतर है। आलम है कि अपने श्रमिकों को दूसरे इंट भट्ठा पर पहुंचा रहे हैं, ताकि उन्हें भूखे नहीं मरना पड़े। सब कुछ परिवहन के ठीक-ठाक होने पर हालत सुधरने की उम्मीद जतायी गई है। होटल और रेस्तरां उद्योग को लॉकडाउन में करोड़ों क्षति हो चुकी है। होटल मालिकों का व्यवसाय अभी बंद ही है।
कालाबाजारी के लिए रखे चावल समेत वाहन जब्त यह भी पढ़ें
-----
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार