पचास साल से ऊपर के सभी प्रवासियों की होगी जांच

बेगूसराय। रेड जोन से आने वाले सभी पचास साल से अधिक आयु के प्रवासी कामगारों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। सैंपल प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे 44 कामगारों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को पाए गए नए संक्रमित व्यक्ति हाल ही में सूरत से बेगूसराय वापस लौटा था। संक्रमित प्रवासी कामगार सदर प्रखंड क्षेत्र से संबंधित है। उन्होंने कहा कि एक नए मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या चौदह हो गई है। इसमें से आठ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि शेष छह का इलाज आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है। नए संक्रमित का इलाज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है। कहा कि वर्तमान में 15 व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन सह क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती रख कर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है। 82 व्यक्तियों को पंचायतों में स्थित क्वारंटाइन सेंटर तथा 2 हजार 276 प्रवासी कामगारों को जिले के 32 प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रख कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले से अब तक कुल 1 हजार 652 सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें से 1 हजार 584 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 1 हजार 570 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 86 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।
पार्सल ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार