क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के नाम पर हो रही है खानापूíत

सहरसा। कोरोना संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी ड्यूटी के नाम पर खानापूíत कर रहे हैं। बीडीओ विवेक रंजन के निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय, औरिया रमौती एवं मध्य विद्यालय, भकुआ एवं आदर्श मध्य विद्यालय, नवहट्टा सेंटर पर उजागर हो गया। निरीक्षण के बाद डीएम को भेजी रिपोर्ट में बीडीओ ने मध्य विद्यालय, भकुआ में किसान सलाहकार मनीष कुमार, आवास सहायक कुमार ओम, मध्य विद्यालय ओरिया रमोती में विकास मित्र अरहुल देवी, किसान सलाहकार शमशे आलम, आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र संचालक प्रधानाध्यापक ललन कुमार बर्मन, किसान सलाहकार राणा प्रताप राणा एवं पंचायत रोजगार सेवक सत्यवान कुमार अनुपस्थित पाए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंटर पर पहुंचकर कर्मी अपना फोटो अपलोड कर अधिकारी को भेज देते हैं और ड्यूटी से गायब हो जाते हैं। जबकि इन सेंटरों पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर को होम क्वारंटाइन किया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार