क्वारंटाइन सेंटर में खराब खाने को ले कामगारों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के तुम्बा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शुक्रवार की रात खराब खाने एवं कुव्यवस्था को लेकर मजदूरों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। स्वजनों ने शनिवार की सुबह केंद्र पर पहुंचें प्रशासनिक कर्मियों द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया। केंद्र में क्वारंटाइन किए गए पिटू पासवान की प्यारी कुंअर ने बताया कि मेरा बेटा पिटू खराब खाना मिलने पर रात में वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद प्रशासन के लोग तुंबा सेंटर से सरोज ,पिटू ,राजा व रवि रंजन को निकाल कर शायद तारड़ीह मध्य विद्यालय सेंटर में ले गए हैं।


वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि संजीव गुप्ता ने बताया कि सेंटर में रखे गए कुछ लोग अच्छे भोजन के लिए आवाज उठाए थे।वहीं बीडीओ मनोज पासवान ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हर केंद्र पर संख्या तय की गई है। उसी के अनुसार लोगों को रखा जा रहा। रोहतास प्रखंड में कुल चार क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें जिसमें खबर लिखे जाने तक 230 प्रवासी म•ादूरों को क्वारंटाइन के लिए रखा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार