वेतन भुगतान की समस्या पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

औरंगाबाद। हड़ताल समाप्त होने के बाद योगदान कराने एवं वेतन भुगतान की समस्या पर शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार से शिक्षकों को परेशान नहीं करने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव, उपाध्यक्ष छठु सिंह, अमरेश कुमार, उदय कुमार, रणविजय कुमार और मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने कहा कि विभाग द्वारा जारी आदेश पूरी तरह शिक्षकों के साथ किए गए वादे के विरुद्ध है। कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शारीरिक दूरी की बात करते हैं, पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में दूर-दराज में फंसे शिक्षकों को मुख्यालय में योगदान करने के लिए उपस्थिति कहीं से न्यायोचित नहीं है। जब तक हड़ताल स्थगित नहीं किया गया था तब तक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को व्हाट्सएप पर योगदान करने की छूट सिर्फ आंदोलन को कमजोर करने के लिए दी जा रही थी। अब जब हड़ताल स्थगित हो गया तब इस तरह का फरमान जारी करना गलत है। संघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डा. चंद्रदीप राम, जिला सलाहकार मनोज कुमार, कार्यालय सचिव सुबोध सुमन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शिक्षकों के योगदान हेतु लॉकडाउन समाप्त होने तक व्हाट्सएप के माध्यम से कराने की प्रक्रिया को लागू किया जाए। हड़ताली शिक्षकों के 17 फरवरी से 5 मई तक के हड़ताल अवधि के कार्य दिवस और लॉकडाउन अवधि के वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए।

नप में दूसरे चरण का सैनिटाइजेशन कार्य आरंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार