मजदूरों की वापसी को लेकर जविपा ने की भूख हड़ताल

सहरसा। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर शनिवार को जविपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोसांई मंडल के आवास पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मुसीबत के समय मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दी है जो जनता की रक्षा नहीं कर सके, ऐसी सरकार को गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष गोसांई मंडल ने कहा कि जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दबाव पर सरकार मजदूरों को वापस ला रही है, परंतु जिस रफ्तार से लोगों को वापस लाया जा रहा है उसमें वर्षों समय लग जाएगा।

क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के नाम पर हो रही है खानापूíत यह भी पढ़ें
मीडिया प्रभारी प्रांजल रंजन कुमार ने कहा कि सरकार मजदूरों को वापस लाने के नाम पर महज औपचारिकता निभा रही है। ऐसे में हजारों लोग भूखे मर जाएंगे। मौके पर जिला प्रवक्ता राजेश रमण, विपिन यादव, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार