गुजरात से आज भी पहुंचेंगे 1250 प्रवासी

पूर्णिया। सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर आज भी एक ट्रेन पूíणया पहुंचेगी। इस संबंध में राज्य के परिवहन आयुक्त ने डीएम एवं एसपी को सूचना दी है तथा उससे उतरने वाले मजदूरों को उनके गृह जिला में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।दिए गए पत्र में परिवहन आयुक्त ने कहा है कि शनिवार को गुजरात के सूरत से लगभग 1250 मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन लगभग एक बजे अपराह्न खुली है। वह रविवार को संभावित समय साढ़े तीन बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन पर आसपास के जिलों के मजदूर सवार हैं। ट्रेन से उतरने के बाद उन सभी यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजे जाने की जिम्मेदारी पूर्णिया जिला प्रशासन को सौंपी गई है। मजदूरों की संख्या के आधार पर बसों की व्यवस्था कर उन्हें उनके जिला भेजा जाएगी जहां से उन्हें प्रखंड-पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। यात्रियों को मजिस्ट्रेट एवं स्कॉट के साथ भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें संबंधित जिले के नोडल अधिकारी को ही हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। बसों को सैनिटाइज किए जाने के बाद ही उसे गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी। बसों में शारीरिक दूरी का अनुपालन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराना होगा। परिवहन आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित कराने को कहा है कि बस यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद बिना किसी यात्री को लिए बंद अवस्था में ही वापस लौटेगी। रविवार को आने वाले ट्रेन के मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम राहुल कुमार ने नोडल अधिकारी को दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार