सरता क्वारंटाइन सेंटर में लोगों ने किया हंगामा

जहानाबाद : प्रखंड क्षेत्र के सरता उच्च तथा मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार की सुबह नाश्ता में चना-मूंग और मूंगफली देखते ही लोग भड़क गए। नाश्ता का विरोध करते हुए विद्यालय परिसर से बाहर आकर सड़क जाम करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। डीएम ने भरोसा दिया कि व्यवस्था में तत्काल प्रभाव से सुधार किया जाएगा।

हंगामा की खबर पर अंचलाधिकारी इंद्रदेव पंडित मौके पर पहुंचे लेकिन उनके समझाने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों ने सीओ की गाड़ी को घेरकर हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि नाश्ता में चना दिया जाता है। इसके बाद दोपहर एक बजे भोजन मिलता है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी मनीष भी वहां पहुंचे। उनलोगों ने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से शांत रहने की अपील की। दोनो वरीय अधिकारियों ने नास्ते में बदलाव लाने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ रामनाथ कुमार तथा अंचलाधिकारी को डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय पर मेनु के हिसाब से नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराएं। अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखें।
शिक्षक के चंगुल से बची किशोरी, महिला थाने करेगी जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार